SHARP News

Letest News, Tech News, Health, homemade,remedies, Benefits of foods, Vacancy, Jobs, Current Affairs, lifestyle, India News, Tazaa Kahabar, Lifestyle, Astrology, Mobile Knowledge, Trending Stories

Best Motivational Lines (सकारात्मक लाइन्स)



"अगर एक बार आपने ठान लिया कि आप को जीतना है, तो फिर आपको कोई
नहीं रोक सकता चाहे वो ओलंपिक की दौड़ हो या जीवन की दौड़।"

"अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत रखना।"


"अगर जीवन में कुछ अच्छा करना है तो सबसे पहले लक्ष्य को निर्धारित करें।"


"जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं, समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं."


"इस दुनिया की कोई भी चीज आपको खुश नहीं कर सकती जब तक आप खुद खुश
होना ना चाहे।"



"खुशी बड़ी उपलब्धियों में नहीं है बल्कि छोटे-छोटे पलों को जीने में है।"


"सही समय कभी नहीं आता है जो समय अभी है वही सही समय है।"
Don’t wait for the right time, just do it now.


"असफलता एक तरीके से सफलता ही है, यदि हम उससे सीख लेते हैं।"


"जो व्यक्ति अपने बड़ों का सम्मान नहीं करता है, जीवन के किसी मोड़ पर उसे भी
अपमान का सामना करना पड़ता है।"


"जीतने के लिए आपका जिद्दी होना जरूरी है।"




"मंजिल उन्हीं को मिलती है, जो रास्ते की कठिनाइयों की परवाह किए बिना
चलते रहते हैं।"


"न दौड़ना है, न रुकना है, बस चलते जाना है। लक्ष्य को पाने का यही एक तरीका है"


"हमें जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है, यदि आपके पाँव में जूते नहीं है तो
अफ़सोस मत करिए दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पाँव ही नहीं हैं।"


"अच्छा खाना तो सब चाहते हैं लेकिन खेती कोई नहीं करना चाहता|
ठीक उसी तरह सफल सब लोग होना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए संघर्ष करना
कोई नहीं चाहता।"



"जीतने वाले लोग कोई अलग चीज नहीं करते हैं बल्कि वह चीजों को अलग
तरीके से करते हैं।"
Winners don’t do different things, they do things differently.


"किसी को हरा देना बहुत आसान है लेकिन किसी को जीतना बहुत मुश्किल।"


"अगर किसी काम में सफल होना है, तो उसको perfect तरीके से करने में समय मत
बर्बाद करिए| बस शुरू कर दीजिए, फिर बाद में उसे perfection की ओर ले जाइए।"


"खुद को खोकर ही खुद को पाया जाता है।"


"यदि किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो काम करने के तरीकों को बदलिए,
इरादों को नहीं।"


"हमारे अंदर सबसे बड़ी कमी यह है कि हम चीजों के बारे में बातें ज्यादा करते हैं और
काम कम करते हैं।"




"अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदल सकता है,
तो आईने में देख लीजिए| आपको वही इंसान दिखाई देगा।"


"सिर्फ इच्छाएं करने से कोई बदलाव नहीं आता, निश्चय करने से सब कुछ
बदल सकता है।"


"ईश्वर ने हर इंसान को कुछ ना कुछ गुण अवश्य दिए हैं, उन गुणों को पहचाने
और अपने लिए तरक्की का रास्ता खोजें।"


"आपको जीवन में इतना मिलेगा कि आप सपने में भी नहीं सोच सकते, लेकिन उससे
पहले अपने field के पक्के खिलाडी तो बनो।"


"यदि आप किसी काम में पूरी energy डालकर उस काम को पूजा बना देते हैं,
तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।"


"कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं हो सकती कि उसे माफ ना किया जा सके।"


"कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है, बस हमारे देखने का नजरिया छोटा या बड़ा
हो सकता है।"


"जिंदगी में जो कुछ ना कुछ सीख रहा है, वह जिंदा है और जिसने सीखना बंद कर
दिया, वह जिंदा लाश है।"


"विश्वास ही वह ताकत है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है।"


"जैसा आप अपने बारे में सोचने लगते हैं, धीरे-धीरे आप वैसा ही बनने लगते हैं।"


"जीवन में आगे बढ़ने के लिए पहले खुद को अपनी नजरों में उठाइए,
दुनिया की नजरों में तो आप स्वयं ही उठ जाएंगे।"


"सफलता अनुभव से आती है और अनुभव हमेशा बुरे अनुभव से आता है।"
Success comes from experience and experience comes
from bad experience.


"सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है लेकिन असफलता हमेशा सबके सामने
तमाचा मारती है।"


"जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वह दुनिया में कुछ नहीं बदल सकते।"


"किसी भी कार्य का परिणाम रातो-रात नहीं आता, धैर्य के साथ मेहनत करते रहें।
मंजिल एक दिन आपको जरूर मिलेगी।"

"हम किसी काम को तब तक नहीं करते है जब तक वह करना मजबूरी नहीं बन जाता।"


"अपनी असली काबिलियत को ढूंढने के लिए खुद पर ध्यान देना शुरू करें"


"अगर तुम किसी कार्य में 1000 बार असफल होते हो, तो एक बार फिर से
उसी जोश के साथ प्रयास करें जिस जोश के साथ आपने पहली बार प्रयास
किया था। सफलता का एक ही रास्ता है, एक बार और प्रयास किया जाए।"


"सोना प्राप्त करने के लिए भी पहले सोने की खान को खोदना पड़ता है, इसलिए
जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता।"


"दिमाग को एकाग्र किए बिना आप जीवन में महान कार्य नहीं कर सकते।"


"संघर्ष ही है जो इंसान को मजबूत बनाता है, चाहे इंसान कितना भी कमजोर क्यों ना हो।"


"जो व्यक्ति सही समय पर सही फैसला नहीं करते हैं, फिर जिंदगी उनके बारे में खुद
फैसला करती है।"


"किसी काम को महान बनाने का एक ही तरीका है कि आप उस काम को पसंद करें।"

"जो इंसान अपने आप पर विश्वास रखते हैं वह जरूर मंजिल तक पहुंचते हैं|"

लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?
(2)
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा
(3)
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है
(4)
जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
* आनंद में वचन मत दीजिये
* क्रोध में उत्तर मर दीजिये
* दुःख में निर्णय मत लीजिये
(5)
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है
(6)
रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!!

तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता
(7)
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तबतक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!!
(8)
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…
(9)
हमेशा ध्यान रखिए कि
आपके सफल होने का संकल्प किसी भी
और संकल्प से अधिक महात्वपूर्ण है ।
(10)
जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं
(11)
साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट, अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।

(12)
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment