28 जून को रिलीज को रिलीज होने वाली आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का पहले ही कई ब्राहम्ण संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं देश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर फिल्म रिलीज तो हुई, लेकिन लोगों ने सिनेमाघरों में उत्पात मचा शो को चलने ही नहीं दिया। फिल्म आर्टिकल 15 को सेंसर बोर्ड की मंजूरी के खिलाफ ब्राह्मण समाज नाम के संगठन ने याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि फिल्म अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का दुरुपयोग करती है। इससे समाज में वैमनस्य फैल सकता है।
Third party image reference
सुप्रीम कोर्ट ने हिंदी फिल्म 'आर्टिकल 15' को चुनौती देने वाली ब्राम्हण समाज आफ इंडिया की याचिका पर विचार करने से इन्कार कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह फिल्म पर अपनी आपत्तियां उचित फ़ोरम में रखें। याचिका में मौलिक अधिकार का उल्लंघन और वैमनस्य फैलने की आशंका बताई गई थी।
आयुष्मान खुराना इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 (Article 15) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक अच्छी कमाई की है। फिल्म का बजट ज्यादा नहीं था और विषय भी अलग है इस कारण कम कलेक्शन की उम्मीद थी।
इस खबर पर आप अपनी राय हमें जरूर बताएं।
ऐसी ही अन्य ख़बरोंके लिए ऊपर दिए 'Follow' बटन जरूर दबाएं।
0 comments:
Post a Comment