
उम्र का ढलना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसे रोका नहीं जा सकता है, और उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों में चेहरे पर झुर्रियां देखी जाती हैं। यह आंखों, होंठों और माथे पर कोनों के चारों ओर होती हैं।चेहरे की इन झुर्रियां को दूर करने लिए नीचे लिखे उपचार करें।

केले, शहद और दही का पैक
सफ़ेद अंडे का 1 चम्मच पेस्ट एक भगोने में ले, उसमे ½ चम्मच मलाई पर ½ चम्मच निम्बू का रस मिलाये. मिश्रण को अच्छी तरह मिलाये और उसे अपने चेहरे पर लगाये, कम से कम 20 मिनटों तक लगा रहने दे, बाद में ठंडे पानी से धो ले. इसे हफ्ते में 3-4 बार जरुर करे।

केले, शहद और दही का पैक
पके हुए केले के 5-6 टुकड़े ले, उसे गर्म पानी में पिस ले। उसमें शहद और दही मिलाए। उसका गाढ़ा पेस्ट बनाये और मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाये। 10 मिनटों बाद गर्म पानी से चेहरा धो ले. केले कोलेजन के निर्माण को बढ़ावा देते हैं। यह स्किन के लिए सबसे फायदेमंद फलों में से एक है। यह आपके फेस की शिकन को एकदम हटा देगा।
गुलाब जल पैक
1 बूंद ग्लिसरीन के साथ 2 चम्मच गुलाब जल मिलाये और उसमे 2 चम्मच निम्बू का रस भी डाले। मिश्रण बनाये और उसे कपास की सहायता से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाये। उसे क्रीम की तरह दिन भर लगा रहने दे। उसे घर में बनाई हुई क्रीम की तरह उपयोग करे, यह आपकी बुढ़ापे वाली त्वचा कम करेगा और अच्छी त्वचा प्रदान करेंगा।

दही और हल्दी पेस्ट का कमाल
आधा कप दही लें और इसमें 2 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएँ। लगाने के बाद 10 मिनटों तक इसे चेहरे पर सूखने दें। 10 मिनटों के बाद आप इसे ठंडे पानी से धो लीजिए। इससे आपके चेहरे की झुर्रियां और लाइने गायब हो जाएंगी।

एप्पल, शहद और दूध का पेस्ट
इसके लिए आप एक सेब लीजिए और इसे पानी में पूरी तरह उबाल लें। इसे ठंडा होने के बाद इसके बीज को हटा दें और इसमे एक चम्मच शहद और दूध पाउडर जोड़ें। इन तीनों को मिलाकर एक पेस्ट नेचुरल पेस्ट तैयार करे और इसे अपने फेस पर लगाएँ। इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडा पानी साफ कर लें।
0 comments:
Post a Comment