Third party image reference
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज एक बड़ा धमाका किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने आज डीटीएच लांच कर दिया है। जियो गीगा फाइबर नाम से ब्रांडबैंड सर्विस शुरू की है। पहले ही जिओ लांच करके मुकेश अंबानी टेलीकॉम क्षेत्र में तहलका मचा दिया था और अब डीटीएच लॉन्च करके धमाका किया है।
इस डीटीएच में खास ये है कि एक बॉक्स से टीवी, ब्रॉडबैंड और फोन यानी तीनों सेवाएं मिलेंगी। कंपनी ने जियोफोन में नए फीचर्स भी डाले हैं। साथ ही 15 अगस्त से 2999 में नया जियोफोन-2 भी मिलेगा। यही नहीं पुराने फोन को 501 रुपये देकर नया जियो फीचर फोन भी पा सकेंगे।
आरआईएल के एजीएम में आकाश अंबानी ने बताया कि आरआईएल ने जियो फोन-2 लॉन्च किया है जिसमें व्हॉट्सऐप, फेसबुक, यू ट्यूब भी चलाए जा सकेंगे। इसके अलावा जियो गीगा राउटर और जियो गीगा टीवी सेट टॉप बॉक्स भी लॉन्च किया गया है जिसमें वॉइस कमांड फीचर भी मौजूद है। जियो गीगा टीवी भारत में टीवी देखने का तरीका बदल देगा।
जियो गीगा फाइबर रिलायंस की ब्रॉडबैंड सेवा होगी जिसमें सस्ती दर पर हाइस्पीड वाई-फाई सेवा मिलेगी। ये जियो टीवी सेटअप बॉक्स से कनेक्ट होगा। इसके जरिए आप 4के रिजल्यूशन में कंटेंट देख पाएंगे और आपका टीवी वॉयस कमांड फीचर से भी चलेगा। इसमें आप रिमोट को भी वॉयस कमांड दे पाएंगे। इसके साथ ही वीआर हेडसेट भी लॉन्च किया गया है। आपकी मांग पर इंजीनियर इसको सिर्फ 1 घंटे में सेटअप करेंगे।
मजियो गीगा फाइबर का रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू होगा। जियो गीगा फाइबर देश के 1100 शहरों में लॉन्च होगा।
आज मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि रिलायंस जियो को देश के 99 फीसदी आबादी तक ले जाने का लक्ष्य है। हर जिले, गांव में जियो पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। हर महीने 240 करोड़ जीबी डाटा का इस्तेमाल हो रहा है। रिलायंस जियो के पास आज 22 करोड़ ग्राहक हैं। कंपनी की कुल एबिटडा में रिटेल, टेलीकॉम का हिस्सा 13 फीसदी है।
0 comments:
Post a Comment