यह वाकया इलाहाबाद के पुराने शहर का है। बात दें कि यहां लगभग पूरे शहर में विकास कार्य तेज गति से चल रहा है। अगले वर्ष कुम्भ मेले का आयोजन होना है इसको देखते हुए सरकार, शहर की सड़कें चौड़ी करने का कार्य करवा रही है। सड़क चौड़ीकरण में कई दुकानें , घर और धार्मिक स्थल बीच में आ रहे थे। घर और दुकानों को तो लोगो से बात करके तोड़ दिया गया था लेकिन धार्मिक स्थलों को अभी यथा स्थिति में रखा गया था। लेकिन शहर के मुसलमानों ने अपनी गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए विकास कार्य के बीच में आने वाली मस्जिदों को स्वयं ही गिरा दिया। जससे हर जगह उनकी तारीफ हो रही है।
Third party image reference
कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से तैयारियां जोरों पर हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों से यहां घूमने और दर्शन करने के लिए लोग आते हैं। मेले के लिए खास तौर पर सरकार करीब आठ हजार रोडवेज बसों का संचालन करेगी, जबकि वाहनों के लिए 120 पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। वहीं, मेला क्षेत्र में 520 शटल बसें चलाई जाएंगी।
0 comments:
Post a Comment