पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को खेले गए विश्व कप के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दमदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को बुरी तरह से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 105 रनों पर सिमट गई, वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को मात्र 13.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में कई रिकार्ड बने। आइए बताते हैं, उन ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में।
क्रिकेट न्यूज़ के लिए कृपया 'Follow' बटन दबाएं।
Third party image reference
विश्व कप 2019 के दूसरे ही मैच में पाकिस्तानी टीम ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया।105 रन पर पूरी पाकिस्तानी टीम पवेलियन लौट गई। यह विश्व कप में 27 साल बाद उनका सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 1992 के विश्व कप टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी टीम मात्र 74 रनों पर ढे़र हो गई थी।
Third party image reference
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के पांच न्यूनतम स्कोर
- 74 बनाम इंग्लैंड एडिलेड 1992
- 105 बनाम वेस्टइंडीज नॉटिंघम 2019
- 132 बनाम ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स 1999
- 132 बनाम आयरलैंड किंग्स्टन 2007
- 134 बनाम इंग्लैंड केप टाउन 2003
पाकिस्तान का वन-डे में सबसे कम ओवर्स खेलकर आउट होना
- 19.5, बनाम वेस्ट इंडीज, केप टाउन, 1993
- 21.4, बनाम वेस्ट इंडीज, ट्रेंट ब्रिज, 2019
- 22.5, बनाम श्रीलंका, लाहौर, 2009
बची हुई गेंद के हिसाब से विश्व कप में पाकिस्तानी टीम की सबसे बड़ी हार है। वेस्टइंडीज नें 218 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।
बल्लेबाज 'क्रिस गेल' ने अपने नाम कुछ विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज करवाए। 34 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी के दौरान गेल ने विश्व कप में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर तीन छक्के लगाकर विश्व कप में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में एबी डीविलियर्स के (38 छक्के) रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
आपको बता दें कि एक दिवसीय मैचों में यह पाकिस्तान की लगातार 11वीं हार है।
पाकिस्तान के इस हार के बारे में आप अपनी राय हमें कमेंट में बताएं।
आपके हिसाब से वर्ल्ड कप 2019 का विजेता कौन बनेगा।
क्रिकेट न्यूज़ के लिए कृपया 'Follow' बटन दबाएं।
0 comments:
Post a Comment