फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैl इस फिल्म में ऋतिक रोशन गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैंl फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया है। 4 घंटे में ही इसे यूट्यूब पर 30 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया हैl
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ का ट्रेलर रिलीज, 4 घंटे में 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया
ट्रेलर देखने के लिए ऊपर दिए 'Follow' बटन को जरूर दबा दें
Third party image reference
आनंद कुमार (Anand Kumar) ने ट्वीट करते हुए अपने दिल का हाल कुछ यूं बयां किया, 'ट्रेलर देखा। पूरे परिवार की आंखों में आंसू आ गए। लगा कि फिल्म में ऋतिक रोशन नहीं बल्कि मैं ही हूं। संघर्ष के दिन याद आ गए। अत्याचारियों से मुकाबला करते हुए भी कठिन परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों को पढ़ाना। भाई का साथ और सबकुछ. फिल्म की पूरी टीम का आभार।'
ट्रेलर नीचे देखें
Reliance Entertainment
सुपर 30 ऋतिक रोशन की आगामी बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण विकास बहल ने किया है। फिल्म की कहानी बिहार के आनंद कुमार और उनके एजुकेशनल प्रोग्राम के ऊपर आधारित है। फिल्म में ऋतिक रोशन, आनन्द कुमार की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ मृणाल ठाकुर टीवी की दुनिया से निकलकर फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म 12 जुलाई 2019 को रिलीज होगी।
आपको क्या लगता ये फिल्म हिट होगी ये फ्लॉप? हमें कमेंट करके बताएं।
ऊपर दिए 'Follow' बटन को जरूर दबा दें जिससे आपको चटपटी खबरें मिलती रहें।
#super30 #hritikroshan #relianceentertainmet
#super30 #hritikroshan #relianceentertainmet
0 comments:
Post a Comment