क्रिकेट के किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं तो वो कोई मामूली मुकाबला नहीं होता। यह एक ऐसा मैच हो जाता है जहां दबाव, उम्मीदें और जोश का स्तर कहीं ज्यादा हो जाता है। इस मुकाबले में खेल के अलावा कई और चीजें जुड़ी होती हैं, इसलिए इसे महामुकाबला कहा जाता है।
Third party image reference
क्रिकेट के किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं तो वो कोई मामूली मुकाबला नहीं होता। यह एक ऐसा मैच हो जाता है जहां दबाव, उम्मीदें और जोश का स्तर कहीं ज्यादा हो जाता है। इस मुकाबले में खेल के अलावा कई और चीजें जुड़ी होती हैं, इसलिए इसे महामुकाबला कहा जाता है।
भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के संभावित मुकाबले का गणित समझने के लिए हमें पहले सेमीफाइनल की रेस समझनी होगी। इसके लिए पहले विश्व कप के प्वाइंट टेबल का हाल जान लें। फिलहाल न्यूजीलैंड (11) पहले, ऑस्ट्रेलिया (10) दूसरे, भारत (9) तीसरे और इंग्लैंड (8) चौथे नंबर पर हैं। बांग्लादेश (7) पांचवें, श्रीलंका (6) छठे और पाकिस्तान (5) सातवें और वेस्टइंडीज (3) आठवें नंबर पर । यही आठ टीमें सेमीफाइनल की रेस में हैं. दक्षिण अफ्रीका (3) और अफगानिस्तान (0) खिताबी रेस से बाहर हैं।
Third party image reference
साउथ अफ्रीका पर जीत से पाकिस्तान के दरवाजे खुल गए हैं। पाकिस्तान की राह इंग्लैंड के मुकाबले थोड़ी आसान है। अगर इंग्लैंड की टीम भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हार जाए तो उसके 8 अंक ही रह जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान को सिर्फ दो जीत की ही जरूरत होगी। पाकिस्तान तब न्यूजीलैंड के खिलाफ हार भी जाए तो कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत से उसके 9 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान के 6 मैचों में 5 अंक हैं।
आपको क्या लगता है पाकिस्तान सेमीफइनल में पहुंच पायेगी या नहीं ? हमें कमेंट करके बताएं।
0 comments:
Post a Comment