भाई बहन के प्यार जुड़ा रक्षा बंधन का यह पर्व (Festival) प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. जिसमे बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उस राखी के बदले अपनी बहन की हमेशा रक्षा करने का वचन देता.
1.
होली Colorfull होती है , दिवाली Lightfull होती है और राखी है
जो Powerfull Relationshipहोती है.. Happy Raakhi
2.
आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार ..
3.
सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो..
4.
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,
बहना बोली “कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो..
5.
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई..
6.
खुश किस्मत होती है,
वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है..
7.
वो बचपन की शरारते,
वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना,
वो पापा का लाड
पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहना का प्यार..
8.
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी बहन
और कहा-संभालो इसे ये.....अनमोल” है सबसे...
9.
रंग बिरंगे मौसम मे सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहना,
राखी बांधने आई बहन के हाथों से सजे
भाई की कलाई सदा खुश रहें ..
10.
ना माँ की मार से, ना डैड के अत्याचार से,
ना लड़की के इंकार से,
ना चप्पलो कि बौछार से,
लड़के डरते है तो बस, #राखी के त्यौहार से..
11.
हर लड़की को आपका इंतज़ार है
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरज़ू है,
दोस्त - ये आपका कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है..
12.
रिश्ता हम भाई बहन का ,
कभी खट्टा कभी मीठा ,
कभी रूठना कभी मनाना ,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा ,
कभी रोना और कभी हसाना ,
ये रिश्ता है प्यार का ,
सबसे अलग सबसे अनोखा..
13.
राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर..
14.
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है ..
15.
हैप्पी रक्षाबंधन भाई
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार..
16.
याद है हमारा वो बचपन,
वो लडना-झगडना और वो मनाना,
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढाने के लिए,
आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार..
17.
साथ पले और साथ बड़े है, खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्यौहार..
18.
भाई के लिए स्टेटस
हल्दी है तो चन्दन है, राखी तो, रिश्तों का बंधन है,
राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है ..
19.
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है..
20.
बेटी को गर्भ में मारने वाले परिवार के लड़को को
सूनी कलाई मुबारक हो..
21.
सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने
पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है,
राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता,
दुलार अपने संग लाया है..
22.
यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है, पर बहन न होने का
दर्द उससे पूछो जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है..
23.
बहन कभी नहीं मांगती है,
सोने-चाँदी के हार उसे तो सिर्फ चाहिए,
भाई का प्यार-दुलार..
24.
रक्षा-बंधन का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बँधा एक धागे में भाई-बहन का प्यार है..
25.
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है,
बहनें हमारी कमियों को भी पहचानती है,
बहनें फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है..
26.
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे खुशियों की बहार.
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको राखी का त्योहार ..
27.
चंदन की लकडी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई, बहन का प्यार,
मुबारक हो आप को रक्षाबंधन का त्योहार..
28.
आज दिन बहुत खास है, बहना के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे प्यार के लिए बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे पास है..
29.
प्रीत के धागों के बंधन में स्नेह का उमड़ रहा संसार,
सारे जग में सबसे सच्चा होता है,
भाई बहन का प्यार, इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता है,
यह राखी का पावन त्यौहार..
30.
खुदा करे तुझे खुशियाँ हज़ार मिलें मुझसे भी अच्छा तुझे यार मिले
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बांधे राखी तुझे एक और बहन का प्यार मिले..
31.
आज का दिन बहुत ख़ास है, बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना तेरा भाई हमेशा तेरे पास है..
32.
पायल छामकाके आई थी
पायल छामकाके चली गई
मैं सिंदूर ले के खड़ा था
मुझे राखी बाँध कर चली गई..
33.
फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उमर हमें संग रहना है, रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन..
34.
फूलों का तारों का सब का कहना है। .
एक हज़ारों में मेरे भईया हैं..
35.
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना..
36.
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं जमाने की कोई चीज़ ना लूं..
37.
ये राखी बंधन है ऐसा
जैसे चँदा और किरण का
जैसा बदरी और पवन का
जैसे धरती और गगन का
ये राखी बंधन है ऐसा ..
38.
मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है
Happy Raksha Bandhan
39.
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है
Happy Raksha Bandhan
39.
जमकर वो लड़ता है मुझसे
खूब वो मुझे सताता है
मगर मुसीबत जब भी पड़ती
तो भाई दौड़ आता है
40.
राखी की जो लाज निभाता
बहन को डोली में है बिठाता
कंधे पर जिम्मेदारी रखता
वही शख्स भाई कहलाता
41.
पिता के बाद जिसने घर की सारी जिम्मेदारी निभाई है
मजबूत हौसलों से भरा है जो कोई और नहीं वो मेरा भाई है
42.
नींद अपनी भुला कर सुलाए हमको
आंसू अपने गिरा कर हंसाए सबको
दर्द कभी न देना उस देवी के अवतार को
जमाना जिसे कहता है बहन जिसको
43.
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
भाल तिलक और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
44.
खुशियों का त्योहार
मिठाइयों की बरसात
हर बहन को अपने भाई का इंतज़ार
क्योंकि ये है रक्षा बंधन का त्योहार
45.
लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है रक्षा बंधन का त्योहार
46.
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता.
47.
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
48.
थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
Happy Raksha Bandhan
49.
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
50.
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।
51.
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
52.
चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको
“” रक्षा -बंधन का त्योहार ! “”
53.
राखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
” रक्षाबंधन का त्यौहार “
54.
रेशम की डोर है,
भाई बहन का पवित्र बंधन है,
हैप्पी रक्षाबंधन..!
55.
राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।
56.
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
हैप्पी रक्षाबंधन..
57.
बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
Happy Raksha Bandhan…
58.
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।
59.
भाई बहन की यारी 😍
पूरे जहान से प्यारी 😍
60.
सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
61.
ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।
62.
कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
63.
भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन
64.
र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹
क्षा=🌹क्षमा करना बहन को 🌹
बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को 🌹
ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹
न = 🌹नही भूलना बहन को 🌹
65.
भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,
पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,
बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,
दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,
हैप्पी रक्षाबंधन
66.
मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
67.
भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
68.
प्रेम की डाली, मुंह पर लाली,
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली।
69.
त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,
पर वो पल बेहद खूबसूरत है
जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।
70.
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!
71.
दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।”
72.
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..!
73.
तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।
74.
कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।
75.
राखी का त्यौहार है
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो”
Raksha Bandhan Shayari for Brother in Hindi
76.
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है.
कच्चा धागा नहीं मौत को बांधा है।
78.
दुआ मैं रब से मांगती हु,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।
79.
जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।
80.
चन्दन की डोरी, सावन के झूले,
ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो,
का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार।
81.
मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
82.
माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।
83.
तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है।
हैप्पी रक्षाबंधन
84.
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
85.
भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती,
दूर खड़ी बुलाए आ जाओ भैया,
राखी बंधुआलो, बना लो मुझको बहना,
हैप्पी रक्षा बंधन..
86.
डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं,
पर दो दिन से घर पर हूं कमरे में बंद,
राखी का त्यौहार जो आया है भाई,
हैप्पी रक्षा बंधन।
87.
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
88.
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन।

0 comments:
Post a Comment