अजय देवगन, सैफ़ अली ख़ान और काजोल स्टारर फ़िल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' के लिए एक खुशख़बरी है। एक ओर जहां वो बॉक्स ऑफ़िस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, तो दूसरी ओर उसे उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इससे उम्मीद है कि फ़िल्म को और भी दर्शक मिलेंगे। तानाजी को लेकर उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग की गई थी। इस मांग पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी। अजय देवगन ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात भी की है।
Third party image reference
आपको बता दें की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने चौथे दिन भी अच्छी कमाई की। फिल्म ने सोमवार को 12 से 13 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म अभी तक करीब 75 करोड़ कमाने में कामयाब रही है।
तानाजी को टैक्स फ्री किए जाने पर अजय देवगन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को थैंक्यू कहा। देवगन ने योगी आदित्यनाथ से फ़िल्म देखने की अपील भी की। देवगन ने ट्वीट कर लिखा, 'योगी आदित्यनाथ जी तानादी द अनसंग वॉरियर को उत्तर प्रदेश में टैक्स-फ्री करने के लिए शुक्रिया। अगर आप हमारी फ़िल्म देखते हैं, तो मुझे और भी ख़ुशी होगी।' आपको बतादें कि तानाजी को अजय देवगन ने ही प्रोड्यूस किया है।
Third party image reference
अजय देवगन की फिल्म के साथ ही दीपिका पादुकोण की छपाक भी रिलीज हुई थी। दीपिका की छपाक को तीन राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया था। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल हैं। वहीं तानाजी को भी टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी लेकिन उन तीनों ही राज्यों में अभी तक फिल्म को टैक्स फ्री नहीं किया गया है।
उत्तर प्रदेश में फिल्म तानाजी के टैक्स फ्री होने का बड़ा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ सकता है। ऐसे माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment