Third party image reference
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण किसी न किसी कारण से सुर्ख़ियों में बनी हुई है. जेएनयू मामले के बाद अब फिल्म एक और नयी मुसीबत में फंस गयी है. दरअसल दीपिका की छपाक से जुडी ख़बर यह है कि शुक्रवार 10 जनवरी को रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देने का आदेश दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि अपर्णा को क्रेडिट दिये बिना 15 जनवरी से फिल्म मल्टीप्लेक्स और लाइव स्ट्रीमिंग पर नहीं दिखाया जाएगा, जबकि अन्य के लिये ये रोक 17 जनवरी से होगी।
Third party image reference
आपको बता दें कि इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने भी फिल्म के लिये लक्ष्मी की वकील अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देने का आदेश दिया था, लेकिन फॉक्स स्टूडियो और मेघना गुलजार ने इस आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुनवाई के दौरान निर्माताओं ने हाईकोर्ट में कहा था कि भट्ट के पास फिल्म में श्रेय पाने का कोई भी कानूनी, वैधानिक या संविदात्मक अधिकार नहीं है।
आपको बता दें फॉक्स स्टार स्टूडियोस की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नायर और मेघना गुलजार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी कोर्ट में पेश हुए।
0 comments:
Post a Comment