गूगल ने हाल में हर देश के हिसाब से सर्च रिजल्ट जारी किया है। हर देश कई मामलों में तो एक जैसा ही है जिसमें सेलिब्रेटी, सिनेमा, टीवी शो आदि सर्च के मामले में शीर्ष पर रहे हैं। अगर बात पाकिस्तान के संदर्भ में करें तो साल 2019 में पाकिस्तान के लोगों में भारत के बारे में जानने में अधिक दिलचस्पी रही है।
Third party image reference
भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही तल्खी बरकरार हो लेकिन भारतीयों के बारे में जानने की चाहत पाकिस्तान के लोगों में है। यही वजह है कि पाक के टॉप टेन सर्चिंग सूची में दो भारतीय नाम शामिल हैं। इस साल पाकिस्तान में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉप-10 लोगों में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का नाम भी है।
Third party image reference
सारा अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं और उन्हें गूगल पर काफी सर्च किया जाता है। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान गूगल की इस सूची में छठे स्थान पर रहीं। सारा 1995 में बनी कॉमेडी फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में और इम्तियाज अली की एक फिल्म में नजर आ सकती हैं। सारा की पहली फिल्म केदारनाथ थी, इसके बाद वह सिंबा में भी नजर आई थीं।
Third party image reference
अभिनंदन वर्धमान
गूगल पर पाकिस्तान के लोगों ने इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन वर्धमान के बारे में लोगों ने जम कर सर्च किया है। भारत के वीर को पाकिस्तान में काफी सर्च किया गया। उनका मिग विमान पाकिस्तान में क्रैश हो गया था। इसके पहले उन्होंने पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराया था, इसके बाद वे 60 घंटे पाकिस्तान की हिरासत में रहे, दबाव पड़ा तो पाकिस्तान ने रिहा कर दिया।
Third party image reference
बिग बॉस सीजन-13 रहा तीसरें नंबर पर
आपको बात दें कि 'गूगल ट्रेंड्स सर्च इन इयर 2019' की सूची में भारत का रियलिटी टीवी सीरीज बिग बॉस सीजन-13 दूसरा सबसे ट्रेंडिंग सर्च रहा जबकि टीवी शो मोटू पतलू इस सूची में आठवें स्थान पर रहा। यह सूची उन खोजे गए शब्दों के आधार पर तैयार की गई है जो पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा सर्च किए गए। इसके साथ ही पाक की स्स्र्च में कबीर सिंह पांचवें और गली बॉय 10 वें नंबर पर रहा है।
यह खबर आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे चैनल को फॉलो 'Follow' जरूर करें।
0 comments:
Post a Comment